अलीगढ़ स्टेशन पर हंगामा: प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की, युवती हुई बेहोश
प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। इसको लेकर ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ के बाद प्रयागराज और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन देर रात अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचे तो यहां पर भी यात्रियों में ट्रेन में सवार होने को लेकर जमकर मारामारी देखने को मिली।
दोनों ट्रेनों में पहले से ही काफी भीड़ होने की वजह से यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे तक बंद कर दिए। इससे ट्रेन में बैठने वाले यात्री उसमें सवार नहीं हो सके। इस बीच एक काजल नाम की युवती भीड़ के दबाव में बेहोश हो गई, जिसे उसके परिजन अस्पताल में ले गए। दोनों ट्रेन करीब 30 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद उन्हें गंतव्य को रवाना कर दिया गया। रेलवे के अधिकारी यात्रा करने से वंचित रहे यात्रियों को समझाने-बुझाने में देर रात तक जुटे रहे। प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रात करीब 11:15 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में पहले से बैठे यात्रियों ने दरवाजे बंद कर लिए।
ट्रेन करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही
जीआरपी और आरपीएफ जवानों के तमाम प्रयासों के बाद भी बोगियां के दरवाजे नहीं खोले जा सके। तमाम ऐसे भी यात्री थे जो बिना टिकट थी इस ट्रेन में सवार हो गए थे। ट्रेन करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। रात करीब 11:45 बजे ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन में सवार होने से वंचित रह गए यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि रेलवे अफसर उन्हें दूसरी ट्रेन में बैठने को समझाने में जुटे रहे।
प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में काफी भीड़
आरपीएफ के पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में काफी भीड़ है। यात्रियों ने भीड़ के चलते ट्रेन के दरवाजे बंद कर लिए थे। जिससे कुछ यात्री ट्रेन में सवार होने से रह गए। इन्हें दूसरी ट्रेनों से भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।
बोले यात्री
. ट्रेन में थर्ड एसी में कंफर्म रिजर्वेशन कराया था। परिवार और दोस्तों के साथ प्रयागराज जाना था, लेकिन भीड़ के चलते ट्रेन में सवार नहीं हो सके। - मोहित कुमार, देहलीगेट
. अलीगढ़ से प्रयागराज जाना था। ट्रेन में पहले से ही काफी भीड़ थी इसके चलते रिजर्वेशन होने के बाद भी ट्रेन में सवार नहीं हो सके । प्लेटफार्म पर भीड़ काफी थी और हालात बेहद खराब थे । - अनूप कुमार, महेंद्र नगर