हर वर्ष करते है कावंडियो की सेवा
गंगा जमुनी एकता का देते है संदेश
बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने हर साल की भांति महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर हरिद्वार और ब्रजघाट से जल लेकर आने वाले कावंडियों और शिव भक्तों को भंडारा खिलाया। विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने अपने कैम्प कार्यालय पर शिव भक्तों की सेवा करते हुए उन्हें प्रसाद खिलाया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि वह अपने पिता और बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम मोहम्मद इरफान की तरह ही गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का आदर और सम्मान करते है, साथ ही वह सभी धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। कहा कि उनका मकसद विधानसभा बिलारी में गंगा जमुनी तहजीब को हमेशा के लिए कायम रखना है।..... वारिस पाशा बिलारी