मैनपुरी नरेंद्र हत्याकांड में प्रेमिका और उसके प्रेमी को सजा-ए-मौत, फैसला आते ही फूट-फूट कर रोए दोनों दोषी
मैनपुरी। करहल क्षेत्र के गांव ननमई में पांच मई 2024 हुई नरेंद्र कुमार की हत्या में प्रेमिका और उसके प्रेमी को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है। फैसला आते ही दोनों दोषी फफक- फफक कर रोने लगे।
करहल थाना क्षेत्र के गांव राउरी चमनपुरा निवासी नरेंद्र कुमार के गांव नानमई निवासी मनु देवी से प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच रुपए का लेनदेन भी चलता था। पांच मई 2024 को मनु देवी ने बर्थडे पार्टी का बहाना करके नरेंद्र को अपने यहां बुला लिया।
ये था प्रकरण
इस बीच महिला का दूसरा प्रेमी अभय उर्फ भूरा निवासी गढ़िया भी वहां पहुंच गया। तभी दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद के दौरान अभय और मनु ने मिलकर नरेंद्र की हत्या कर शव को गांव के निकट तालाब किनारे फेंक दिया था। स्वजन ने शव बरामद करने के बाद केस दर्ज कराया। मामले की सुनवाई एडीजे चतुर्थ न्यायालय में हुई। सनी के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता रोहित शुक्ला ने वादी, विवेचन सहित अन्य गांव की गवाही दी। आरोपित पक्ष की ओर से भी बचाव के साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। बुधवार को न्यायाधीश जहेन्द्र पाल ने नरेंद्र की हत्यारोपित मनु देवी और उसके प्रेमी भूरा को फांसी की सजा सुनाई है।