कौशांबी- दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदी युवती, सिर धड़ से हुआ अलग

Update: 2025-03-18 12:14 GMT

भरवारी। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने सोमवार देर रात एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती के सिर पर ट्रेन का इंजन टकरा जाने से वह बुरी तरह से क्षत-विक्षत होकर दूर जा गिरा। लोको पायलट की सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

दिल्ली-हाव़ड़ा रेलमार्ग पर देर रात करीब 1.30 बजे एक 20 वर्षीय युवती भरवारी रेलवे स्टेशन के निकट नौढ़िया गांव के समीप दिखी। उस दौरान नई दिल्ली से हावड़ा जा रहा पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने युवती को देखा तो गाड़ी का हॉर्न बजाया। इसके बाद युवती ट्रेन के सामने से नहीं हटी। युवती ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।

शि‍नाख्‍त की कोशि‍श जारी

ट्रेन के लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार पासवान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव ट्रैक से किनारे कराया गया। सिर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। युवती काले रंग की जींस व सफेद कुर्ती पहने थी। सूचना पर जीआरपी भी आ गई। मृतका के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला कि उसकी शिनाख्त हो सके। जीआरपी ने मंगलवार सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

इससे पहले गुरुवार को मध्‍य प्रदेश का रहने वाला एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया था। ज‍िससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। युवक का स‍िर इंजन में फंसकर मुगलसराय पहुंच गया था। पुल‍िस ने स‍िर और धड़ को बरामद कर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा था। 

Similar News