पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन, दो चौकी प्रभारियों को किया सस्पेंड
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर चांदमारी चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार वर्मा और लालपुर चौकी प्रभारी प्रशांत पांडेय को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई उन्होंने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में कानून व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए आयोजित गोष्ठी के दौरान की।
उन्होंने अन्य पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सीएम डैशबोर्ड में दिए गए पैरामीटर के आधार पर कार्यों के मूल्यांकन में वाराणसी कमिश्नरेट को प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। जानकारी दी कि वाराणसी की सड़कों पर अत्यधिक यातायात दबाव वाले चिह्नित 35 स्थानों का हर दो घंटे पर थाना, ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कंट्रोल रूप से स्तर से फीडबैक लिया जा रहा है।
थानों में लगाई जाए टॉप-10 अपराधियों की सूची: पुलिस कमिश्नर वाराणसी
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थानों में टाप-10 अपराधियों की सूची लगाई जाए। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, वित्तीय संस्थानों, नई बस रही कालोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले लाउडस्पीकर व डीजे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए निर्देश दिया कि सड़कें अतिक्रमण मुक्त हों। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाए।