भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम केबिन में लगी आग, लाखों का नुकसान, गार्ड व नगदी बचीं

Update: 2025-03-19 13:25 GMT


बलदेव;(तुलसीराम)/श्री दाऊजी महाराज मंदिर के समीप भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम केबिन में दोपहर 3 बजे अचानक आग लगने से एटीएम में धुआं उठने लगा जिससे चारों ओर अफरातफरी मच गई आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। मंदिर श्री दाऊजी महाराज की समरसेबल से पाइप लगाकर आग पर काबू पाया गया। मौके पर पुलिस व स्टेट बैंक के अधिकारी पहुंच गए उन्होंने निरीक्षण किया। एटीएम केविन व पासबुक प्रिंटिंग मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई। एटीएम में लगभग 2 लाख रुपए थे, वह बच गए। वहीं गार्ड राजपाल सिंह बाहर होने के कारण बच गया। स्टेट बैंक अधिकारी राजीव रंजन व बलदेव कुमार, फील्ड ऑफिसर कृष्ण मोहन ने निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की । बलदेव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर आवश्यक जांच पड़ताल की। बैंक अधिकारियों ने बताया एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, जिसमें एटीएम केविन व प्रिंटिंग मशीन जलकर खाक हो गई है । केविन पूरी तरह जल गई है मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

Similar News