आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच।जिले में होली मिलन समारोह जगह जगह आयोजित हो रहे हैं।इसी क्रम में यज्ञसैनी समाज के द्वारा हलवाई धर्म शाला में समाज के दूर दराज से लोंगो का एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगा कर स्वागत किया गया।वहीँ जिले के पुलिस लाइन में भी पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह की आगुवाई में पुलिस कर्मियों ने जमकर होली की बधाइयाँ दी गई। वहीँ गुल्लावीर में लगने वाला आठों का मेला इस बार 25 मार्च दिन मंगलवार को आयोजित किया जावेगा।इसकी जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने बताया कि आठो मेले की तैयारियां की जा रहीं हैं।जिसमें सनातनी समाज के लोगो द्वारा कढ़ाई प्रसाद चढ़ेगा।इसी क्रम में वृद्ध आश्रम में होली मिलन को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लासउल्लास के साथ मनाया गया। जी हां अब मैं आप लोगों को एक ऐसे वृद्ध आश्रम में लेकर चल रहा हूं जो की बहराइच जिले के नामचीन ग्राम राजापुर माफी में आदर्श कल्याण सेवा समिति बहराइच के द्वारा संचालित किया जाता है जहां पर निवास कर रहे सभी वृद्ध माता-पिता को एक छोटे-छोटे बच्चों की भांति पालन पोषण किया जाता है। सभी वृद्ध जनों द्वारा कही बातों का विशेष ध्यान रखकर इस ओल्ड एज होम में कार्यरत अधीक्षक श्रीमती अनुराधा द्वारा सभी व्रत माता-पिता का बराबर हाल-चाल लेना सभी वृद्ध माता-पिता को समय से दवाइयां देना सभी के द्वारा कही गई बातों पर अमल करना सभी के चाय नाश्ता खाना हुआ साफ सुथरे कपड़े पहनना वह ओल्ड एज होम की ठीक ढंग से सफाई करवाना आदि की व्यवस्था इस ओल्ड एज होम में आप लोगों को नजर आ रही होगी आप कहीं भी बैठकर बातें कर सकते हैं और कहीं भी बैठकर खाना खा सकते हो सारे कमरे कितने अधिक स्वच्छ नजर आ रहे हैं या नजरिया आपको शुभ होली मिलन समारोह में दिखाया जा रहा है इसका मुख्य श्रेय आदर्श कल्याण सेवा समिति प्रबंधक वरिष्ठ समाज सेवा के अनिल कुमार प्रधान को दिया जाता है श्री प्रधान का आगमन होते ही सभी निवास कर रहे वृद्ध माता-पिता वह ओल्ड एज होम का समस्त स्टाफ एकदम खुशियों में झूम उठा और सभी लोग एक दूसरे के गले मिल होली की बधाई हो बोलकर अपने प्रबंधक वाली समाज सेवक अनिल कुमार प्रधान का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान जी ने पहुंचकर सर्वप्रथम निवास कर रहे समस्त संवासियों को होली मिलन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसी के साथ ही सभी वृद्ध माता-पिता को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर सभी को होली मुबारक हो के साथ-साथ वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने अपने र कमलों से सभी वृद्ध माता-पिता वह समझ स्टाफ को अंग वस्त्र भेंट करते हुए सभी को फिर से होली की दिली शुभकामनाएं देते हुए सभी लोगों के बीच बैठकर उनके दुखों को आपस में साझा किया वह सभी वृद्ध माता-पिता की बताई गई समस्याओं का तुरंत ही समाधान भी किया और सभी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया इसी के साथ ही वार्डन श्रीमती अनुराधा जी की उत्तम व्यवस्था में देवराज कुक प्रथम व श्रीमती प्रेमl कुक द्वितीय ने मिल जुलकर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान चाय नाश्ता छोला भटूरा मटर पुलाव पापड़ सलाद दही बड़ा आदि की उचित व्यवस्था ढंग से की गई है आश्रम की साफ सफाई आदि की व्यवस्था अति उत्तम पाए जाने पर आश्रम में कार्यरत पवन कुमार यादव सफाई कर्मचारी के कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रदान किया गया। इस होली मिलन पर आश्रम में कार्यरत चौकीदार संजय एवं समस्त स्टाफ आश्रम में मौजूद पाया गया साथ ही आसपास के ग्राम वासी भी होली मिलन का आनंद लेते हुए होली मिलन करते हुए देखे गए । होली मिलन समारोह पर वरिष्ठ समाज सेवक प्रबंधक अनिल कुमार प्रधान ने कहा कि हमारे सभी त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देते हैं हम सभी लोगों को आपस में मिल जुल कर ही सारे त्यौहार का आनंद लेना चाहिए इसी के साथ वार्डन श्रीमती अनुराधा ने पहुंचकर सभी वृद्ध माता-पिता व ग्राम वासियों को जलपान चाय नाश्ता खाना आदि की व्यवस्था सराहनीय रही।इस दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों को फिर से एक बार होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से शुभकामनाएं प्रदान की गई ।