फिरोजाबाद की यूट्यूबर बुलेटरानी की बुलेट सीज, पुलिस को चुनौती देना पड़ा महंगा
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने वीडियो पर स्वयं लिया संज्ञान, बुलेट सीज व 22 हजार का चालान
(सुघर सिंह सैफई)
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद की एक युवती द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना महंगा पड़ गया है। एसएसपी फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने स्वयं वीडियो को संज्ञान लेते हुए थाना लाइनपार व यातायात प्रभारी को आदेशित करते हुए तत्काल बुलेट सीज की कार्रवाई कराई इसके अलावा बाइस हजार रुपये का चालान भी किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार फिरोजाबाद में बुलेट रानी के नाम से मशहूर सोनी यादव इंस्टाग्राम पर वीडियो रील्स बनाने का काम करती है वह बुलेट पर खतरनाक तरीके से हाथ छोड़कर, डांस करते हुए, स्टंट करते हुए, वीडियो रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करती है। 17 फरवरी को कुछ लोगों द्वारा ट्वीटर पर उक्त युवती का वीडियो डालकर फिरोजाबाद पुलिस को शिकायत की गई थी। जिस पर एसएसपी फिरोजाबाद ने यातायात पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया था। लेकिन यातायात पुलिस ने एसएसपी के आदेश को दरकिनार करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया और कोई कार्रवाई नहीं की इससे युवती को बुलेट रानी उर्फ सोनी यादव को बल मिल गया और उसने मंगलवार को दबंगई का एक सॉन्ग " जब चले काफिला यारों का तो धक- धक धरती हल्ले से, और प्रशासन के फोनों में मेरी लाइव लुकेशन चल्ले से। लगाकर वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। यही नही युवती ने एसएसपी फिरोजाबाद के अधिकृत ट्वीटर एकाउंट से कार्यवाही के लिए दिए गए आदेश का स्क्रीनशॉट भी लगा दिया।जिससे पुलिस को चुनौती साफ दिखाई दे रही थी। और लग प्रमाणित हो रहा था कि देख लो मेरे खिलाफ एसएसपी ने कार्यवाही का आदेश दे दिया लेकिन पुलिया मेरा कुछ नही बिगाड़ पाई हम ऐसे ही स्टंट करेंगे, वीडियो रील बनाएंगे, अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो रील अपलोड करेंगे। देखते है मेरा कोई क्या बिगाड़ेगा। जब मीडियाकर्मियों ने उक्त वीडियो देखा तो पुनः पुलिस के उच्चाधिकारियों को ट्वीट किया जिसे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने स्वयं संज्ञान लिया और एसओ लाइन पार व यातायात पुलिस से बुलेट सीज करते हुए 22 हजार का चालान कराया।
युवती सोनी यादव अब तक लगभग 700 रील्स वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर चुकी है। और लगातार स्टंट करते हुए खतरनाक वीडियो बनाकर पुलिस को चुनौती देती रहती थी। अब देखना यह है कि इसकी बुलेट पर कब तक ब्रेक लगेगा।
फिरोजाबाद के एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खतरनाक स्टंट करते हुये वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाइक को सीज कर, 22 हजार रुपये का चालान अधिरोपित करने किया गया है।