पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे विभाग हाई अलर्ट पर — डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ का सघन चेकिंग अभियान
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली, उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। इस हमले के मद्देनज़र देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे विभाग ने भी संभावित खतरे को देखते हुए सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए हैं।
इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर आरपीएफ ने हाई अलर्ट घोषित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जतिन बी. राज द्वारा किया गया। अभियान में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर की मदद से स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज और ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों की गहन तलाशी ली गई। लावारिस सामानों की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत की देखरेख में जवानों ने हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखी। आम यात्रियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत सुरक्षा बलों को देने का अनुरोध किया गया।
आरपीएफ कमांडेंट जतिन बी. राज ने कहा, देश में उत्पन्न सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए रेलवे विभाग पूरी तरह से सतर्क है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। डीडीयू जंक्शन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और यह अभियान समय-समय पर जारी रहेगा।