PM मोदी ने मेला में डटे जवानों की सराहना की 'UP Police है बधाई की पात्र, महाकुंभ में सभी का दिल जीत लिया'
नई दिल्ली।| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में डटे पुलिसकर्मियों की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया, वो बहुत सराहनीय है। ये भी बधाई के पात्र हैं।
जवानों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मैं देख रहा हूं कि एकता के महापर्व यानी कि महाकुंभ से जो लोग आ रहे हैं, वो कह रहे हैं कि महाकुंभ में यूपी पुलिस ने जो काम किया है, जो काबिले तारीफ है। यूपी पुलिस ने महाकुंभ में एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, नम्रता के साथ देश के कोटि कोटि लोगों को संभालकर सभी का दिल जीत लिया है, वे सभी पुलिसकर्मी बधाई के पात्र हैं।
यूपी पुलिस पीएम मोदी के संबोधन की पोस्ट शेयर की
बता दें कि यूपी पुलिस ने पीएम मोदी के संबोधन का एक क्लिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खाकी का सम्मान, सेवा का संकल्प! माननीय प्रधानमंत्री श्री जी द्वारा एकता के महाकुंभ में पुलिस सेवा की सराहना करना, हर खाकीधारी के समर्पण और निष्ठा को नई ऊर्जा देता है। हम इसी सेवा भाव से आगे भी राष्ट्र व जनहित में समर्पित रहेंगे।'
यूपी पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर दिया अपडेट
इसके साथ ही यूपी पुलिस ने प्रयागराज शहर में ट्रैफिक अपडेट को लेकर भी ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा, 'श्रद्धालुओं के भारी आवागमन के दृष्टिगत प्रयागराज पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में यातायात का कुशल संचालन किया जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं को निर्बाध यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं एवं आप सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं।