ट्विटर ने नेताओं की प्रोफाइल बंद करने पर साधी चुप्पी, 48 घंटे बाद भी संसदीय समिति को नहीं दिया जवाब

Update: 2021-07-03 04:55 GMT

नए आईटी कानूनों को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच तनातनी जारी है।  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खातों को बंद करने पर ट्विटर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना और प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने 48 घंटे के भीतर ट्विटर से जवाब मांगा था। ट्विटर पर भारत के नए आईटी कानून नहीं मानने का आरोप है। इसको लेकर सरकार और सोशल मीडिया साइट्स के बीच खींचतान जारी है।  

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ट्विटर ने केंद्रीय सूचना और  प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर का ट्विटर खाता बंद कर दिया था। हालांकि, विवाद बढ़ने पर कंपनी ने कुछ ही घंटों में प्रोफाइल ऑन कर दिया। 

Similar News