दिल्ली स्पेशल सेल ने दो आतंकी समेत 6 को किया गिरफ्तार, पूरे देश को धमाकों से दहलाने की थी योजना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पाकिस्तान के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि विस्फोटक और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। दो आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी।
प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पूरे देश को धमाके से दहलाने की साजिश रची गई थी। गिरफ्तार सभी आरोपी देशभर में धमाकों को अंजाम देने की फिराक में थे। फिलहाल गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।