मंत्री से लेकर ब्रिगेडियर तक को मारा, इजराइल ने नए हमलों में मचाई बड़ी तबाही

Update: 2025-03-18 06:02 GMT

इजराइल ने गाजा में 57 दिनों शांति के बाद एक बार फिर खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है. सोमवार को फिर से शुरू हुए इजराइल हमलों में इजराइल की आक्रमकता अलग लेवल पर दिखाई दी है. इजराइल सीजफायर तोड़ने के पहले ही दिन 200 से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की जान ले ली है. इजराइल इस हमले में मरने वाले हमास मंत्री से लेकर ब्रिगेडियर तक शामिल है.

शुरुआती खबरों के मुताबिक गाजा में आंतरिक और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय में संगठन और प्रशासन प्राधिकरण के प्रमुख और हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर बहजत हसन अबू सुल्तान और उप आंतरिक मंत्री जनरल महमूद अबू वत्फा की इन हमलों में मौत हो गई है.

सीजफायर के दूसरे चरण पर नहीं बनी बात

इजराइल ने 42 दिन के पहले चरण के बाद दूसरे चरण की सीजफायर शर्तों को मानने से इंकार कर दिया, जिसके बाद फिर सीजफायर के लिए बातचीत शुरू की गई थी. हमलों की जानकारी देते हुए बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने बताया कि शांति वार्ता फैल होने के बाद गाजा में फिर से हमले शुरू किए गए हैं.

खतरनाक हुए इजराइल हमले

पिछले 15 महीनों में हुए भीषण हमलों के बाद फिर से शुरू हुए हमले और भी भयानक लग रहे हैं. इजराइल ने पहले दिन हमास के दो वरिष्ठ अधिकारियों को मार गिराया है, जिससे जाहिर हो रहा कि इजराइल इस बार और भीषण बमबारी करने के इरादे से है.

7 अक्टूबर के बाद इजराइल के गाजा पर हमलों की शुरुआत से गाजा में अब तक लगभग 50 हजार लोग मारे गए हैं, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं 7 अक्टूबर के हमास हमले में करीब 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी.

 

Similar News