Janta Ki Awaz
लेख

बृहस्पति का वक्री होना हर राशि वाले जातक को प्रभावित करेगा, जानिये आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा

बृहस्पति का वक्री होना हर राशि वाले जातक को प्रभावित करेगा, जानिये आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा
X

निधि मिश्रा ज्योतिषाचार्य

बृहस्पति 20 जून को 8:30 पर वक्री हो गए हैं! यह कुंभ राशि में वक्री होंगे तथा इनका गोचर वक्री अवस्था में कुंभ राशि से मकर राशि में 14 सितंबर को 2:30 पर होगा!बृहस्पति ग्रह जीवन में होने वाली हर बड़ी घटना का कारक होता है यह जीवन में खुशहाली तथा घर में सुख समृद्धि का कारक ग्रह है इसलिए बृहस्पति ग्रह का वक्री होना हर राशि वाले जातक को प्रभावित करेगा आइए जानते हैं बृहस्पति ग्रह का वक्री होना आपकी राशि पर क्या प्रभाव डालेगा!

मेष राशि:

बृहस्पति ग्रह मेष राशि के लाभ भाव से गोचर कर रहे हैं इसलिए वक्री होने से आपके आय के स्रोत या आर्थिक लाभ में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है! संतान पक्ष तथा प्रेम संबंध के संदर्भ में यह सकारात्मक है! उच्च विद्या में लाभ देंगे तथा आपकी बौद्धिक क्षमता द्वारा आप कुशल निर्णय ले पाएंगे!धन आगमन को लेकर मन चिंतित रह सकता है! इस समय आप खर्चों को लेकर सावधान रहें!

वृष राशि:

बृहस्पति ग्रह वृष राशि वाले जातकों के लिए दशम भाव से गोचर कर रहे हैं इसलिए इस समय आपके कैरियर तथा कार्य क्षेत्र से संबंधित सकारात्मक परिवर्तन आपके जीवन में हो सकते हैं! जो कार्य रुके हुए हैं उन में गति आएगी माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें आपको कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन करा सकता है यह वक्री बृहस्पति जो आपके लिए शुभ रहेगा यह समय आप को कैरियर पर विशेष ध्यान देना चाहिए आप के मान सम्मान तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है!

मिथुन राशि:

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह नवम भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में आ रहे हैं इसलिए भाग्य भाव का सहयोग पूर्ण रूप से नहीं मिलेगा!इस समय आपकी धर्म तथा धार्मिक क्रियाकलापों में रुचि बढ़ सकती है! गुरु ग्रह के वक्री होने से आपकी धार्मिक स्थलों पर यात्राएं भी हो सकती हैं!आपके भाई बहनों से सामंजस्य स्थापित होगा तथा उनका पूर्ण सहयोग आपको प्राप्त होगा!

कर्क राशि:

कर्क राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह अष्टम भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए अचानक कुछ समस्याएं जीवन में आ सकती हैं इस समय आप अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दें पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है आपको कुछ गुप्त रिश्तो से या गुप्त रूप से धन की प्राप्ति हो सकती है आपके कार्यों की गति कुछ धीमी धीमी हो सकती है! भाग्य का पूर्व से सहयोग नहीं प्राप्त होगा!

सिंह राशि:

सिंह राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह सप्तम भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं शादीशुदा जीवन में कुछ कटुता बढ़ सकती है! अपने जीवनसाथी से वाद-विवाद से बचें!यह समय आपके लिए व्यवसाय में अथवा साझेदारी से कुछ लाभ दिला सकता है आपको विदेश से लाभ होने की संभावनाएं हैं!इस समय आपका सामाजिक वर्चस्व बढ़ सकता है!

कन्या राशि:

कन्या राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह छठे भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है!शत्रु पक्ष तथा प्रतिद्वंदी से सावधान रहें किसी भी प्रकार का ऋण देने या लेने से बचें! आपको स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानियां रखनी है! यह समय आपका व्यर्थ में यात्राओं से धन हानि का योग बनाता है आपको विदेश से कुछ लाभ हो सकता है!

तुला राशि:

तुला राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह पंचम भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए आपको विद्या प्राप्ति में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती हैं! उच्च शिक्षा के लिए समय सकारात्मक नहीं है!आपकी बौद्धिक क्षमता या निर्णय शक्ति द्वारा आप कुछ गलत निर्णय ले सकते हैं जिससे आपको नुकसान हो सकता है!यह समय आपको कुछ आर्थिक लाभ दिलाने वाला है! आय के स्रोत बढ़ सकते हैं!

वृश्चिक राशि:

वृश्चिक राशि वालों के जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह चतुर्थ भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है! मन में सुख की कमी लग सकती है यह समय भूमि भवन वाहन आदि में निवेश के लिए अच्छा है!कार्य क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा सम्मान आपका बढ़ सकता है आप कुछ कैरियर से संबंधित परिवर्तन भी इस समय कर सकते हैं जो आपके लिए सकारात्मक रहेंगे!

धनु राशि:

धनु राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह तृतीय भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए भाई बहनों से कुछ मनमुटाव हो सकता है पराक्रम में कुछ कमी सी लगेगी यह समय धार्मिक क्रियाकलापों के लिए बहुत अच्छा है धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी धार्मिक स्थानों की यात्रा आप कर सकते हैं भाग्य का पूर्व से सहयोग आपको नहीं मिलेगा!

मकर राशि:

मकर राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह द्वितीय भाव से गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए आप संचित धन वृद्धि हो सकती है! यह समय कुटुम में प्रेम तो समझ से बढ़ाने वाला होगा आपकी वाणी द्वारा आपको कार्य क्षेत्र में लाभ मिल सकता है पैतृक संपत्ति में कुछ वाद विवाद बढ़ सकते हैं अपनी हर योजना को गोपनीय रखे जीवन में चली आ रही कुछ पुरानी समस्याओं का अंत हो सकता है!

कुंभ राशि:

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह लग्न भाव में गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बढ़ेगा साझेदारी से आपको लाभ मिलेगा परंतु खुद के व्यक्तित्व के प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है इस समय आप धैर्य से का हर कार्य को करें जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें संतान पक्ष से सुख समाचार प्राप्त होंगे भाग्य का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा!

मीन राशि:

मीन राशि वाले जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह द्वादश भाव में गोचर करते हुए वक्री अवस्था में हो रहे हैं इसलिए यह समय स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी रखने वाला है व्यर्थ में कुछ शत्रु पक्ष आपको परेशान कर सकते हैं आपकी यात्राएं बढ़ सकती हैं और खर्चे भी बढ़ सकते हैं किसी भी वाद-विवाद से बचें आपको कोई रुका हुआ धन इस वक्त प्राप्त हो सकता है यह समय विशेष सावधानी रखने वाला है!

Next Story
Share it