Janta Ki Awaz
भोजपुरी कहानिया

फिर से आएंगे तोहरी नगरिया। नीरज मिश्र, गोपालगंज

फिर से आएंगे तोहरी नगरिया। नीरज मिश्र, गोपालगंज
X
नोएडा-नगर-निवासिनी-नार! मध्य फ़रवरी में आना होगा तुम्हारे शहर, तो सोच रहे हैं कि एक बार फिर से तुमसे मिल ही ले। पिछली मुलाकातों के कटु अनुभवों के आधार पर कुछ बातें कहनी हैं-----
इस बार अकेले ही आना। पिछली बार तुम्हारी सखी ने दुखी कर दिया था।वो मिलन न होकर कॉन्फ्रेंस बन के रह गया था।

हे मधुरस्मिते! इस बार मेरा मोबाइल तो बिलकुल न छूना। छूना भी तो कोई मेसेजिंग एप्प खोलकर " ये कौन है, ये क्यों है?" टाइप कठिन सवाल न पूछना। मैं कनपटी सुजा दूँगा, बता रहा हूँ।

हे रजतमुखी, ताम्रकेशी! "मैं तुम्हें सुबह, शाम, गौधुरिया, दुपहरिया, जनवरिया, फरवरिया में याद करती हूँ" इस तरह की वाहियात लफ़्फ़ाज़ी तो बिलकुल न करना।घाट-घाट का पानी पी चुका हूँ।इन शब्दों की अर्थहीनता समझता हूँ।

हे मधुबैनी-खंजननैनी! इस बार थोड़े ढंग के कपड़े पहन के आना। चटक पीले और गाढ़े लाल रंग का कॉम्बिनेशन हमें ज़रा भी नही सुहाता। हरा मस्कारा और नारंगी लिपस्टिक तो बिलकुल न धारण करना।

हे पक्वबिम्बाधरोष्ठी! अगर अपनी प्रगल्लभता में कोई डबल-मीनिंग बात बोल जाऊँ तो फालतू में शरमाने की एक्टिंग न करना।तुम कोई षोडशी नही हो। हमको पता है कि तुम हमसे भी बड़की घाघ हो।

हे दुग्ध-धवलवर्णी! इस बार ऐसी जगह मिलन स्थल तय करना जहाँ समोसा-कचौड़ी जैसा कुछ ठोस आहार मिले। पिछली बार तुमने पता नही क्या अज़ीब नाम वाला पदार्थ मंगवा लिया था।उसकी सजावट देखकर काफी देर तक मैं उसे गुलदस्ता समझ रहा था। बेहतर हो कि तुम घर से ही कुछ पूड़ी-पराठा बना के ले आना।

हे प्रियहासिनी! "You know" "Actually" " Infact" इत्यादि चालू शब्दों का प्रयोग करके अंग्रेजन बनने की असफल कोशिश न करना।तुम्हारी भ्रष्ट अंग्रेजी सुनकर इम्प्रेस होने की बजाय डिप्रेस हो जाता हूँ।

हे हर्षप्रदायिनी, अक्लांतयौवना! इस बार फिर अपनी डायरी न उठा लाना। और लाना भी तो मैं उसमें लिखी उल-जुलूल तुकबंदियों की हर बार की तरह तारीफ़ करूँगा, मन में ये आशा-अभिलाषा न पालना।

हे पारिजात-पुष्प-आभामयी, पूर्ण-इंदु-वदन! दो महीने से तनख्वाह न मिलने और खर्चाधिक्य के कारण थोडा पैसे से लाचार हूँ। तो इस बार घूमने-फिरने का खर्च तुम ही वहन करना।वैसे भी ये ज़रूरी नही कि हर बार हम ही खर्च करें।


कोई कोस्चन, कोई डाउट हो तो मेरे आईडिया वाले नम्बर पर सम्पर्क साध लेना।

नीरज मिश्र
गोपालगंज बिहार
Next Story
Share it