बुरे हाल में है 'टाइगर ज़िंदा है' की टीम, निर्देशक ने किया सोशल मीडिया पर खुलासा
BY Suryakant Pathak22 May 2017 8:04 AM GMT
X
Suryakant Pathak22 May 2017 8:04 AM GMT
फ़िल्मी दुनिया बाहर से भले ही बहुत ग्लैमरस दिखती है, लेकिन कलाकारों को शूटिंग के दौरान बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यही हाल इन दिनों 'टाइगर ज़िंदा है' की टीम का भी है.
सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फ़िल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि अबु धाबी में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनकी टीम तपती गर्मी में 'जल-भुन' गई है.
अली अब्बास ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह रेगिस्तान में सनग्लास, स्कार्फ और एक टोपी की मदद से तपती धूप से खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्म के क्रू मेंबर्स भी नज़र आ रहे हैं.
कुछ दिनों पहले अली अब्बास ने अबु धाबी की शूटिंग की फ़ोटो भी शेयर की थी जहां दूर-दूर तक सिर्फ रेत नज़र आ रही थी.
फिल्म के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ़ ने हॉलीवुड के एक्शन निर्देशक टॉम स्ट्रदर्स और उनकी टीम से ट्रेनिंग ली है. कुछ दिनों पर अली ने ट्विटर के माध्यम से टॉम और इनकी टीम की सराहना की थी.
यशराज बैनर की यह फ़िल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. फ़िल्म की टीम अबु धाबी में 65 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर है.
सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फ़िल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि अबु धाबी में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उनकी टीम तपती गर्मी में 'जल-भुन' गई है.
अली अब्बास ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह रेगिस्तान में सनग्लास, स्कार्फ और एक टोपी की मदद से तपती धूप से खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में फिल्म के क्रू मेंबर्स भी नज़र आ रहे हैं.
Burnt & cooked.I love Indian film units they can take extreme weather conditions with beautiful smiles on the faces @TigerZindaHai
कुछ दिनों पहले अली अब्बास ने अबु धाबी की शूटिंग की फ़ोटो भी शेयर की थी जहां दूर-दूर तक सिर्फ रेत नज़र आ रही थी.
Team @TigerZindaHai on location #AbuDhabi , enjoying beautiful weather ;)
फिल्म के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ़ ने हॉलीवुड के एक्शन निर्देशक टॉम स्ट्रदर्स और उनकी टीम से ट्रेनिंग ली है. कुछ दिनों पर अली ने ट्विटर के माध्यम से टॉम और इनकी टीम की सराहना की थी.
यशराज बैनर की यह फ़िल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. फ़िल्म की टीम अबु धाबी में 65 दिनों के शूटिंग शेड्यूल पर है.
Next Story