ढिन्चैक पूजा के फ़ैन्स, नक्कालों से रहें सावधान!
BY Suryakant Pathak27 May 2017 1:05 AM GMT
X
Suryakant Pathak27 May 2017 1:05 AM GMT
ढिन्चैक पूजा के फ़ैन्स के लिए हमारे पास एक अच्छी खबर थी. 'थी' इसलिए कि इससे पहले कि फ़ैन्स अपनी आइकॉन को स्टेज पर लाईव गाते हुए देख पाते, पता चला कि पूजा के लाईव कॉन्सर्ट की खबर झूठी है.
उदास होने से पहले पूरी खबर तो जान लीजिए.
कुछ दिनों पहले जयपुर की एक इवेंट कंपनी पार्टीफिएस्ता ने अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्टर अपलोड किया था जिसमें ढिन्चैक पूजा के एक लाईव कॉन्सर्ट की डिटेल्स दी गई थीं.
करीब 4000 लोगों ने इस कॉन्सर्ट में जाने की रुचि भी दिखाई थी. कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 7500 रुपए रखी गई लेकिन जब कुछ इच्छुक लोगों ने सच में टिकट बुक करना चाहा तो उन्हें पता चला कि यह एक प्रैंक है.
टिकट बुक करने की कोशिश करने पर एक नया पेज खुलता है जो बताता है कि आप बुद्धू बन गए हैं. यानि पूजा फ़िलहाल कोई लाईव कॉन्सर्ट नहीं करने वाली हैं.
ढिन्चैक पूजा इन दिनों एक जाना-पहचाना नाम है. क्रिंज पॉप की दुनिया में पूजा एक उभरता हुआ सितारा हैं. उनका गाना 'सेल्फ़ी मैंने ले ली आज' इंटरनेट पर हर जगह छाया हुआ है.
ऐसे में पूजा के फ़ैन्स और उन्हें नापसंद करने वालों की फ़ेहरिस्त भी बहुत लंबी है.
इस अफवाह से उदास लोग अब इंतज़ार में हैं कि कब उनको पूजा को लाइव देखने और सुनने का मौका मिलता है.
Next Story