ढिंचैक पूजा का नया गाना आएगा, लोगों ने कहा- घुट-घुट के मारने से अच्छा एक बार ज़हर ही दे दो दीदी सारा किस्सा एक बार में खत्म
BY Suryakant Pathak22 July 2017 2:42 AM GMT
X
Suryakant Pathak22 July 2017 2:42 AM GMT
बेसुरे गाने गाकर सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं ढिंचैक पूजा के गाने हाल ही में उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से डिलीट कर दिए गए थे. उन्होंने कुछ समय पहले ही 'दिलों का शूटर' गाना लॉन्च कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी.
ढिंचैक पूजा के गानों से लोग एक दूसरे को चिढ़ाते हैं और मज़ाक बनाते हैं. इसके बावजूद भी आज ही पूजा ने एक फेसबुक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने नए वीडियो के बारे में घोषणा की है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि जल्द ही नया वीडियो आ रहा है. उनके इस पोस्ट पर हज़ारों लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें लोग उनसे वीडियो पोस्ट न करने की अपील कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोग उनसे जियो और जीने दो की विनती भी कर रहे हैं.
आपको बता दें दिल्ली की ढिंचैक पूजा बहुत कम समय में अपनी बेसुरी आवाज और अजीबोगरीब गानों के लिए काफी फेमस हो गई हैं.
Next Story