कपिल से नहीं बनी बात तो रूठे सुनील को मनाने ये आएंगी
BY Suryakant Pathak5 Aug 2017 1:06 AM GMT
X
Suryakant Pathak5 Aug 2017 1:06 AM GMT
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। हालांकि कपिल ने सुनील को काफी मनाने की कोशिश की है लेकिन सुनील अब तक रूठे हैं इसलिए अब कपिल की मंगेतर गिन्नी चतरथ ने मोर्चा संभाल लिया है।
अभी हाल ही में कपिल ने सुनील को जब उनके जन्मदिन पर ट्वीटर बधाई दी, तो सुनील ने भी उनकी बधाई के जवाब में मीठे बोल ही बोले। इसके बावजूद यह अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि सुनील,कपिल के शो में वापसी करेंगे ही। लेकिन कहानी में एक और नया ट्विस्ट आ गया है। और इस बार तो भईया कपिल नहीं, रिंकू भाभी को एक होने वाली भाभी मानाने आएगी। कपिल की मंगेतर गिन्नी चतरथ ने ट्विटर पर सुनील को जन्मदिन की बधाई दी है और लिखा है कि अब मान भी जाओ। हम आपको काफी मिस कर रहे हैं। अपने छोटे भाई की बात मानो और द कपिल शर्मा शो में वापस आ जाओ। अब ऐसे में देखना यह है कि गिन्नी भाभी की बात मान कर डॉक्टर मशहूर गुलाटी इमोशनली ये कहते हुए शो में वापस आएंगे क्या कि - "भला ऐसे भी कोई मनाता है क्या...भाभी।"
Next Story