कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में फिर हो गई दोस्ती
BY Suryakant Pathak24 Aug 2017 4:25 PM GMT
X
Suryakant Pathak24 Aug 2017 4:25 PM GMT
कॉमेडी के दो बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जंग जगजाहिर है । सुनील और कपिल का झगड़ा आज बच्चा बच्चा जानता है । कभी कपिल के शो में कभी मशहूर गुलाटी बनकर तो कभी रिंकू भाभी बनकर लोगों को हंसाने वाले सुनील और कपिल शर्मा के बीच सिवाय दुश्मनी के कोई और रिश्ता नहीं है । या यूं कह लीजिए कि कपिल और सुनील पहले जैसे दोस्त रहे ही नहीं है ।
लेकिन पिछले कुछ वक्त से लग रहा है कि दोनों के बीच दोस्ती का बीज अब पैदा हो रहा है। अब हाल ही में सुनील ग्रोवर ने ऐसा किया कि लग रहा है कि अब इन दोनों कॉमेडी के धुरंधरों के बीच दोस्ती हो सकती है । या फिर ये भी कहा जा सकता है कि दोनों की बीच अब धीरे धीरे दोस्ती होने जा रही है । जी हां, कुछ ऐसा ही किया है सुनील ग्रोवर जिससे ये बातें अब होने लगी है ।
Next Story