बेहद आलीशान है Bigg Boss का घर, हर एक चीज़ पर ठहर जाएगी नज़र
BY Anonymous1 Oct 2017 12:35 PM GMT

X
Anonymous1 Oct 2017 12:35 PM GMT
बिग बॉस सीजन 11 आज रात से शुरू हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी 'बिग बॉस' का घर बेहद आलीशान है। इस बार भी घर को डिजाइन करने की जिम्मेदारी मशहूर डिजाइनर और फिल्म डायरेक्टर ओमंक कुमार को ही दी गई थी। खबरों की मानें तो बिग बॉस हाउस का इंटीरियर पॉप आर्ट थीम पर बेस्ड है।
बताया जा रहा है कि शो का सेट डिजाइन करने में 55 दिन का समय लगा है। सेट को करीब 200 लोगों ने मिलकर तैयार किया है। घर में हर एक कंटेस्टेंट पर नज़र रखने के लिए 90 कैमरे लगाए गए हैं। जिनके जरिए कंटेस्टेंट घर के किसी भी कोने में होंगे उनपर नजर रखी जाएगी।
घर में इस इस बार भी एक जेल बनाई गई है। पिछले कुछ सीज़न में देखा गया था जो भी घर के नियम तोड़ता है या बिग बॉस द्वारा जिसे भी दंडित किया जाता है वो घर की जेल में रहता है। इस बार भी घर में जेल बनाने के मायने उसी से लगाए जा रहे हैं। बिग बॉस हाउस में स्विमिंग पूल, जिम और जकूजी की व्यवस्था की गई है। कलरफुल इंटीरियर के साथ-साथ घर के हर एक कोने में आर्ट वर्क की झलग दिखाई दे रही है।
इस सीजन में शो की थीम घरवाले और पड़ोसी रखी गई है। अब कौन सा कंटेस्टेंट घरवाला बनेगा और कौन पड़ोसी ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा। बहराल आपको हर सवाल का जवाब आज रात मिल जाएगा।
Next Story