BIGG BOSS 11: ज्योति को स्मोकिंग करता देख घर वाले भी हो गए हैरान
BY Anonymous6 Oct 2017 6:23 AM GMT
![BIGG BOSS 11: ज्योति को स्मोकिंग करता देख घर वाले भी हो गए हैरान BIGG BOSS 11: ज्योति को स्मोकिंग करता देख घर वाले भी हो गए हैरान](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241ZbgAPrhNciAPzqFdVHseES5G8dpCLF5P1157343.jpg)
X
Anonymous6 Oct 2017 6:23 AM GMT
टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस पहले दिन से ही काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बीते दिन शो में बिहार की ज्योति कुमारी खूब चर्चा में नजर आईं। वजह थी ज्योति का स्मोकिंग करना। जी हां, हैरान होने की बात नहीं है, कल के शो में ज्योति को स्मोंकिग रूम में जाता देख घर के सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए। उन्हें ये भरोसा नहीं हो रहा कि ये वहीं ज्योति है जिसे हम सीधा-साधा समझते थे। कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट, तो कोई इसे ज्योति का बदला हुआ रंग कह रहा है।
लाइमलाइट से दूर रहती है सनी-बॉबी की मां, कभी कहा था धर्मेंद्र अच्छे पति नहीं...
दरअसल, बिग बॉस के अनसीन वीडियो में ज्योति स्मोकिंग रूप में जाती देखी गईं। वह शिल्पा शिंदे, अर्शी खान के साथ स्मोकिंग करती नजर आईं। बता दें कि बिहार की ज्योति के पिता पेशे से चपरासी हैं और वह घर के आर्थिक हालात में मदद करने के लिए ट्यूशन पढ़ाती हैं। ऐसे में उनके लाइफस्टाइल को देखते हुए ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वह स्मोकिंग कर सकती हैं। तो क्या फिर इसे लाइमलाइट स्टंट कहा जा सकता है।
बिग बॉस के घर में ज्योति को स्मोकिंग करता देख उनके घर वाले भी हैरान हैं। ज्योति के भाई का कहना है कि वह कभी सिगरेट नहीं पीती थी। मैंने भी सिगरेट वाली वीडियो देखी है। यह सब नाटक है। मेरी बहन स्मोकिंग नहीं कर सकती।
Next Story