विदेश में 'फिरंगी' की शानदार शुरुआत, किया इतने का कलेक्शन
BY Suresh2 Dec 2017 6:17 AM GMT
X
Suresh2 Dec 2017 6:17 AM GMT
कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 1 दिसंबर को रिलीज हुई है. 'पद्मावती' की रिलीज टलने से 'फिरंगी' को बहुत फायदा मिल सकता है. फिल्म यूएई में गुरुवार को रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने वहां 57.13 लाख रुपये की कमाई की. वहां फिल्म 65 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
Next Story