दो साल पहले ऐसे दिखती थीं मिस वर्ल्ड मानुषी! वायरल हो रहा VIDEO
यह वीडियो तब का है जब मानुषी एमबीबीएस कर रही थीं.
Miss Chillar #MissWorld2017 2yrs ago pic.twitter.com/q5LaP4E6ub
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) 21 November 2017
भारत के लिए 17 साल के बाद मिस वर्ल्ड का ताज जीत कर लाने वालीं मानुषी छिल्लर की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस मौके पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक हर कोई मानुषी को बधाई दे रहा है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मानुषी को उनकी जीत की मुबारकबाद दी। पीएम ने मानुषी छिल्लर को ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। अब हर कोई इस हरियाणा की बेटी के बारे में जानना चाहता है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 2 साल पुरानी मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं।
यह वीडियो तब का है जब मानुषी एमबीबीएस कर रही थीं। इस वीडियो में वह बता रही हैं कि वह एमबीबीएस फर्स्ट इयर स्टूडेंट हैं। वीडियो में मानुषी कहती हैं, 'मैंने यहां ऑल इंडिया की सीट सिक्योर की है। मैं बारह घंटे पढ़ने वाले बच्चों में से बिलकुल नहीं हूं। मैंने 12 क्लास में ही एआईपीएमटी की तैयारी शुरू कर दी थी। तभी मैंने रवि सर से फिजिक्स के लिए कोचिंग ली थी। क्योंकि सबसे ज्यादा एंट्रेंस के दौरान फिजिक्स में ही प्रॉब्लम आती है। फिजिक्स में सब कुछ कॉन्सेप्ट बेस्ड होता है।'