Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

हमें टैक्स टेररिज्म से मुक्ति पाना है ,देश उस दिशा में बढ़ रहा हैः पीएम मोदी

हमें टैक्स टेररिज्म से मुक्ति पाना है ,देश उस दिशा में बढ़ रहा हैः पीएम मोदी
X

नई दिल्ली: तीखी बहस, तनातनी और लंबे इंतज़ार के बाद अब जीएसटी का सपना सच हो रहा है. आज लोकसभा में जीएसटी पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश वो अहम कदम उठा रहा है जिससे राष्ट्र को टैक्स टैररिज्म से मुक्ति मिलेगी.

पीएम मोदी ने कहा, "मैं इस मौके पर सभी पार्टियों का धन्यवाद देने के लिए खड़ा हूं. देश की सभी पार्टियों, सभी राज्यों ने व्यापक मंथन करके इस स्थिति तक पहुंचाया. ये भारतीय लोकतंत्र का विजय है. ये पहले और वर्तमान की सरकार के योगदान का विषय है. जन्म कोई दे, पालन कोई करे. कृष्ण को जन्म किसी ने दिया, बड़ा किसी ने किया. ये किसी एक दल की विजय नहीं सबकी है. इस पर कौन जीता कौन हारा ये चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए.

पीएम ने जीएसटी नए तरीके से परिभाषित करते हुए कहा, "जीएसटी का मतलब Great steps by team India, Great Step towards Transformation और Great Steps towards Transparency है."

मोदी ने कहा, "हम सबका सपना है एक भारत श्रेष्ठ भारत. इसके लिए जब रेलवे, सिविल सर्विस सेना की तरफ देखते हैं तो उम्मीद दिखती है लेकिन जब हम टैक्स की ओर देखते हैं तो ऐसा मुमकिन नहीं लगता था. आज हम एक मोती माला में पिरो रहे हैं जो एक भारत को ताकत देता है."

मोदी ने कहा, "जीएसटी पर राज्यसभा में गणित के हिसाब से बिल को पास होने में दिक्कत आ सकती थी लेकिन मैं पहले ही कहता रहा हूं लोकतंत्र नंबर और बहुमत का खेल नहीं है. जीएसटी बहुंत नहीं सहमति की यात्रा है."

मोदी ने कहा "जीएसटी को लेकर हम सबके मन में कुछ संशय थे. जब मैं गुजरात का सीएम था तब मेरे मन में भी संशय थे. आज जीएसटी के बाद एक बात स्पष्ट हो गई है कि कंज्यूमर ही किंग है."

पीएम मोदी ने कहा, "हमें पांच चीजों पर ध्यान देने की जरुरत है, मैन, मशीन, मैटीरियल, मिनट, मनी. ये 5 चीजें देश के उत्थान के लिए बेहद जरुरी हैं." मोदी ने कहा, "हम सभी राजनीति को भली-भांति समझते हैं, लेकिन राष्ट्रनीति राजनीति से कई गुना बड़ी है."

पीएम मोदी ने एक बड़ी जानकारी देते हुए कहा, "ये जीएसटी बिल ऐसा जिसमें गरीबों के प्रयोग की सारी चीजें टैक्स से बाहर हैं. खाने की जीजें और जरूरी दवाएं इसके दायरे से बाहर रहेंगी."

मोदी ने कहा, "हमारे देश में कच्चे बिल और पक्के बिल की चर्चा बहुत होती है. जीएसटी के बाद व्यापारी पक्के बिल के स्वयं प्रेरित होगा. इससे भ्रष्टाचार और कालेधन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी."

पीएम मोदी ने कहा, "सरकार को भले ही सौ हफ्ते हुए हों लेकिन इस दौरान इस सदन ने सौ से ज्यादा बिल पास करा लिए हैं. ये हमारे लोकतंत्र की ताकत है. मैं इसके लिए पूरे सदन को बधाई देता हूं. जिन लोगों ने इसके लिए प्रयास किए उन सबको बधाई देता हूं."

जब पीएम मोदी के भाषण के दौरान सदन में गूंजे ठहाके
लोकसभा में जिस वक्त पीएम मोदी भाषण दे रहे थे उस वक्त ऐसा मौका भी आया हम पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा. दरअसल पीएम मोदी के भाषण के बीच लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से सांसदों से पूछा, "अगर आपकी सहमति हो तो इस बिल की कार्यवाही तक सदन के समय को बढ़ा दिया जाए."

इस पर सभी सांसदों ने हां में जवाब दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी बात जारी रखते हुए हल्के लहजे में कहा, "मुझे तो लगा था कि समय के चलते मल्लिकार्जुन खड़गे साहब मुझे पूरा सुनेंगे नहीं." इसके बाद पूरा सदन में ठहाके गूंज उठे. पीएम मोदी की बात के जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम तो आपको यहां बधाई देने आए हैं."

Next Story
Share it