ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर ही मौत
BY Suryakant Pathak10 Aug 2016 2:34 PM GMT
![ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर ही मौत ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कार ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर ही मौत](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullJJfvr0GB3q8eKd9dORt7V4TNm9KAcYDe9224830.jpg)
X
Suryakant Pathak10 Aug 2016 2:34 PM GMT
नई दिल्ली: केरल के अलपुझा में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार से हुई टक्कर में एक आदमी की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि यह स्कूटर 62 साल का एक बुजुर्ग चला रहा था। जब हादसा हुआ सिंधिया गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे। इस घटना के बाद सिंधिया ने अपना सारा कार्यक्रम रद कर दिया और अब उस युवक के घर गए हैं।
Next Story