मोदी के बयान से भड़के गोरक्षक, विहिप के बैनर तले दिल्ली में करेंगे जबर रैली
BY Suryakant Pathak11 Aug 2016 2:37 PM GMT
![मोदी के बयान से भड़के गोरक्षक, विहिप के बैनर तले दिल्ली में करेंगे जबर रैली मोदी के बयान से भड़के गोरक्षक, विहिप के बैनर तले दिल्ली में करेंगे जबर रैली](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nulliuG6Qlh39xwvQS32kgOUhyfaLlnVJMTi5593069.jpg)
X
Suryakant Pathak11 Aug 2016 2:37 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गोरक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है. बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले पूरे देशभर में पांच हजार सम्मेलन आयोजित कराए जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गोरक्षा पर एक रैली भी विश्व हिंदू परिषद आयोजित कराएगा. पूरे देश में ये सम्मेलन जन्माष्टमी के बाद होंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने एक संबोधन में कहा था कि ये सभी फर्जी गोरक्षक हैं.
Next Story