जिस बलूचिस्तान में पाकिस्तान बरपाता है 'कहर', वहां हो रहा 'नमो-नमो'
BY Suryakant Pathak13 Aug 2016 8:23 PM GMT
![जिस बलूचिस्तान में पाकिस्तान बरपाता है कहर, वहां हो रहा नमो-नमो जिस बलूचिस्तान में पाकिस्तान बरपाता है कहर, वहां हो रहा नमो-नमो](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullgrsSJgnD8TOUfoyfZ8Y8OmfRQdCPyrAU0066223.jpg)
X
Suryakant Pathak13 Aug 2016 8:23 PM GMT
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शनिवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. पटना में पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं.
कश्मीर मसले पर लालू ने पीएम को घेरते हुए कहा कि कश्मीर पर उनकी रणनीति पूरी तरह से फेल साबित हुई है. प्रधानमंत्री की गलत नीतियों की वजह से ही कश्मीर में आज हिंसा और असंतोष के ये हालात उत्पन हुए हैं.
लालू राजद नेता और शिवहर के पूर्व सांसद अनवारूल हक के पार्थिव शरीर को श्रद्दांजलि देने पहुंचे थे. राजद के प्रदेश कार्यालय में लालू समेत कई नेताओं ने अनावरूल हक को श्रद्दांजलि दी. पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि अनवारूल हक के निधन से राजद को काफी नुकसान हुआ है. वे पार्टी के साथ-साथ समाज के बड़े चेहरे थे पूरे बिहार पर उनकी पकड़ थी.
Next Story