Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा-कमजोरों पर हो रहे हमलों से सख्ती से निपटना होगा

70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा-कमजोरों पर हो रहे हमलों से सख्ती से निपटना होगा
X

नई दिल्ली : 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र के विरुद्ध कमजोर वर्गों पर हुए हमले पथभ्रष्टता है, जिससे सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, भाईचारा लोकतंत्र के स्तम्भ हैं। लोकतंत्र का अर्थ केवल समय-समय पर सरकार को चुनना नहीं है।

राष्ट्रपति ने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे एवं मूखर्तापूर्ण प्रयासों से संस्थागत उपहास एवं संवैधानिक विध्वंस के प्रति सचेत किया।

उन्होंने कहा, 'कमजोरों पर हो रहे हमलों से सख्ती से निपटना होगा। देश का संविधान सर्वोपरि है।'

प्रणब मुखर्जी ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि दुनिया भर में आतंकवादियों गतिविधियों में तेजी आई है। विश्व में मजहब के नाम पर आतंकवाद फैलाया जा रहा है।

Next Story
Share it