पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी को श्रद्धासुमन अर्पित किए, हुए भावुक
![पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी को श्रद्धासुमन अर्पित किए, हुए भावुक पीएम मोदी ने प्रमुख स्वामी को श्रद्धासुमन अर्पित किए, हुए भावुक](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/nullkB3g8vR1QBcXfrpH7O6m4ex29yUH0bGd3132803.jpg)
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामीनारायण पंथ के आध्यात्मिक मुखिया प्रमुख स्वामी को सोमवार को श्रद्धासुमन अर्पित किया। पीएम मोदी आज उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे गुजरात के सारंगपुर पहुंचे और प्रमुख स्वामी को श्रद्धांजलि दी। स्वामी के पार्थिव शरीर का दर्शन करने के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए। बोलते-बोलते कई बार उनकी आंखें भर आईं। बता दें कि प्रमुख स्वामी का पार्थिव शरीर सारंगपुर के एक मंदिर में रखा हुआ है।
इस मौके पर मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि आप लोगों ने तो अपने गुरु को खोया है, लेकिन मैंने अपने पिता को खो दिया है। प्रमुख स्वामी महाराज की तुलना अपने पिता से करते हुए पीएम ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री हुआ करता था तो वह मेरे भाषण मंगवाते थे और सुनते थे। वह मुझे बताते थे कि किन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इंसान को अच्छा इंसान बनाने में एक संत की भूमिका क्या होती है, ये उन्हें उनसे मालूम हुआ।
बता दें कि सारंगपुर के स्वामीनारायण मंदिर में 85 वर्षीय संत को अंतिम सम्मान देने के लिए मंत्रियों, राजनीतिज्ञों और श्रद्धालुओं का तांता लगा है। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख का पार्थिव शरीर 17 अगस्त तक मंदिर में रखा जाएगा ताकि श्रद्धालु और नागरिक उनका अंतिम दर्शन कर लें।
इससे पहले, मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दिवंगत आध्यात्मिक नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किया। पटेल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री प्रमुख स्वामी के बहुत करीब थे। मोदी दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करने अपराह्न पहुंचेंगे। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने घोषणा की कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 16 अगस्त को मंदिर जाएंगे और प्रमुख स्वामी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
इससे पहले, मोदी ने अपने ट्वीट संदेशों से स्वामी के निधन पर शोक जताया। मोदी ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह आध्यात्मिक गुरू से आर्शीवाद लेते दिख रहे हैं। कुछ समय से बीमार चल रहे प्रमुख स्वामी का शनिवार शाम सारंगपुर मंदिर में निधन हो गया।