नागरिकता विधेयक पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी भाजपा
BY Anonymous30 Oct 2019 3:05 AM GMT
![नागरिकता विधेयक पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी भाजपा नागरिकता विधेयक पर हस्ताक्षर अभियान चलाएगी भाजपा](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241y8tBg17PUZMQryIPmgr1uEqALIgbau4W4831252.jpg)
X
Anonymous30 Oct 2019 3:05 AM GMT
नागरिकता (संशोधन) विधेयक को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पारित करने की मांग को लेकर भाजपा हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक करोड़ हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन भेजने का फैसला किया है।
प्रदेश भाजपा महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि नवंबर के आखिर में ज्ञापन भेजा जाएगा। बसु ने बताया कि राज्य में त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद अब बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा। पार्टी की हर शाखा के लिए लक्ष्य तय कर दिया गया है। वहीं, महिला मोर्चे को 25 लाख हस्ताक्षर जुटाने का लक्ष्य दिया गया है।
Next Story