Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

कश्मीर दौरे के बाद बोले EU सांसद, अनुच्छेद 370 आंतरिक मामला, हम कश्मीर हालात से संतुष्ट हैं और भारत के साथ हैं

कश्मीर दौरे के बाद बोले EU सांसद, अनुच्छेद 370 आंतरिक मामला, हम कश्मीर हालात से संतुष्ट हैं और भारत के साथ हैं
X

श्रीनगर, । कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए EU सांसदों ने भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि वह कश्मीर हालात से संतुष्ट हैं। जम्मू कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपियन यूनियन(EU) सांसदों के दल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत एक शांत देश है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को भारत से काफी उम्मीदे हैं। उन्होंने साथ ही कि उनके इस दौरे के राजनीतिक चश्मे से ना देखा जाए, ये बिल्कुल ठीक नहीं है। हम सिर्फ यहां हालात का जायजा लेने आए हैं।

Next Story
Share it