सरदार पटेल की जयंती आज, देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
BY Anonymous31 Oct 2019 1:53 AM GMT
![सरदार पटेल की जयंती आज, देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन सरदार पटेल की जयंती आज, देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192412eHeTD4MNAd45byJkHxMpSXCbB6lmq0E6927142.jpg)
X
Anonymous31 Oct 2019 1:53 AM GMT
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज (गुरुवार) देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे और दौड़ में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल होंगे. बता दें कि पीएम मोदी 2014 में जब पहली बार केंद्रीय सत्ता में आए थे तभी से पटेल जयंती को हर साल धूमधाम से मनाया जाता है.
Next Story