आरके माथुर बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल
BY Anonymous31 Oct 2019 2:27 AM GMT
![आरके माथुर बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल आरके माथुर बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241Q9qOKHmHoxClTHLmZO0678KqBCiwCBPm8891266.jpg)
X
Anonymous31 Oct 2019 2:27 AM GMT
आज से केंद्रशासित प्रदेश बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर गुरुवार को आरके माथुर ने शपथ ली. राधाकृष्ण माथुर त्रिपुरा कैडर के IAS अफसर हैं और रक्षा सचिव रह चुके हैं. बता दें कि आईएएस अधिकारी उमंग नरूला को लद्दाख के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
Next Story