हैदराबाद में बड़ा ट्रेन हादसा, काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों में टक्कर.
![हैदराबाद में बड़ा ट्रेन हादसा, काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों में टक्कर. हैदराबाद में बड़ा ट्रेन हादसा, काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों में टक्कर.](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241XdRvNTzkuy0fIeNsQWjhCtKsCAwg36Ct4934391.jpg)
हैदराबाद, । हैदराबाद में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन स्टेशन के पास दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई है।
Hyderabad: Two trains have collided at Kacheguda Railway Station. More details awaited. #Telangana pic.twitter.com/tr5GCvfKke
— ANI (@ANI) November 11, 2019
हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच भिड़त हुई है. कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच हुए इस हादसे में दस यत्रियों को चोटें आईं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है.
हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी. सिग्नल की गलती के कारण यह हासा हुआ. फिलहाल कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया और ट्रैक को खाली कराने की कोशिश की जा रही है.
#Hyderabad- MMTS train rams into an inter-city train at Kachiguda Railway Station. About 10 people injured, no casualties so far. 3 coaches of MMTS damaged. Railway authorities say a technical glitch in signal could have led to two trains coming on same track. Details awaited. pic.twitter.com/eUpYHZCIEh
— Rishika Sadam (@RishikaSadam) November 11, 2019