पॉल्यूशन पर मीटिंग से गैरहाजिर सांसद गौतम गंभीर इंदौर में उड़ा रहे जलेबी पोहा
राजधानी दिल्ली में फैले प्रदूषण को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. शुक्रवार को इस मसले पर शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कई सांसद नदारद रहे. बैठक में ना पहुंचने वालों में पूर्वी दिल्ली से सांसद बीजेपी और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी रहे, अब इसी मसले पर आम आदमी पार्टी ने उनपर निशाना साधा है. AAP ने पूछा है कि क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है?
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट किया कि संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी. लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे. क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है.
शुक्रवार को संसदीय कमेटी में जब ये बैठक हुई तो कुछ ही सदस्य पहुंच पाए. कमेटी की ओर से जिन अधिकारियों को समन किया गया था और प्रेजेंटेशन देने को कहा गया था उन्होंने अपने जूनियर अधिकारी को भेज दिया. जिसके बाद कमेटी चेयरमैन जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताई है, यही कारण रहा कि प्रेजेंटेशन भी कैंसिल कर दी गई. गौतम गंभीर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं, जो इस वक्त इंदौर में चल रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे हैं.
Kabhi pohe se teekhe, kabhi jalebi se meethe ... wonderful start to the day in Indoor, where we had breakfast outdoor 😛 pic.twitter.com/DxIPtNqYi7
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 15, 2019
दिल्ली में फैले प्रदूषण के मसले पर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में रोजाना तकरार होती है. फिर चाहे वो दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी हो या फिर गौतम गंभीर, बीजेपी के सभी नेता दिल्ली में फैले प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी की योजनाओं को जिम्मेदार मानते हैं.
गौतम गंभीर पहले भी कह चुके हैं कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कुछ भी नहीं किया है, जिस पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की वजह प्रदूषण कम हुआ है वो भी केंद्र सरकार ने बनाया है.