शरद पवार के घर कांग्रेस और एनसीपी की बैठक जारी
नई दिल्ली, एएनआइ। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर महाराष्ट्र नेताओं की समन्वय समिति की बैठक चल रही है। शरद पवार के घर बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महाराष्ट्र कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट और नसीम खान मौजूद हैं। इसके साथ ही एनसीपी से सुप्रिया सुले और अजित पवार भी बैठक में शामिल हैं।
#WATCH: Congress-NCP (Nationalist Congress Party) meeting underway at Sharad Pawar's residence in Delhi. pic.twitter.com/EY76wZrxQB
— ANI (@ANI) November 20, 2019
इसके पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणगोपाल और मल्लिकार्जुन खडगे के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर सरकार बनाने को लेकर चर्चा की थी। इस बैठक में बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान मौजूद थे। वहीं, अब कांग्रेस-एनसीपी की समन्वय बैठक के बाद शिवसेना नेता संजय राउत भी आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे।