BJP संसदीय दल बैठक में पीएम मोदी का संबोधन, CAB के बारे में आम लोगों को बताएं सांसद
![BJP संसदीय दल बैठक में पीएम मोदी का संबोधन, CAB के बारे में आम लोगों को बताएं सांसद BJP संसदीय दल बैठक में पीएम मोदी का संबोधन, CAB के बारे में आम लोगों को बताएं सांसद](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241jvkfLN1Oib14US91esmr7jrdDgqnYdt53797543.jpg)
राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश होने से पहले बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BJP सांसदों को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि विपक्ष कई मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है, जैसा पाकिस्तान बोलता है वैसा ही विपक्ष बोलता है. इसके अलावा पीएम ने सांसदों से अपील करते हुए कहा कि वह CAB के बारे में आम लोगों को बताएं.
सूत्रों की मानें तो सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के फायदे के बारे में आम लोगों को बताने की जरूरत है, सिर्फ बिल का पास हो जाना ही सबकुछ नहीं है. साथ ही पीएम ने कहा कि इस बिल के बारे में जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन्हें दूर करने की जरूरत है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कई मुद्दों पर विपक्ष पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है, यहां तक कि फुलस्टॉप-कोमा भी बिल्कुल वैसा ही होता है.
Delhi: Bharatiya Janata Party Parliamentary party meeting underway at Parliament library. #WinterSession pic.twitter.com/Xvi5WXsyHr
— ANI (@ANI) December 11, 2019
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सरकार की 6 महीने की उपलब्धियों को जनता के बीच में जाकर बताना चाहिए, सभी सांसद लोगों के बीच में रहें. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाए, साथ ही कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है वह काफी बड़ी है उसका जश्न मनाएं.
अनुशासन को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में उपस्थिति बहुत जरूरी है, मैं भी इसका ध्यान देता हूं लेकिन संसदीय दल की बैठक में मैं दो बार नहीं आ पाया हूं. इसके पीछे प्रधानमंत्री ने झारखंड यात्रा को मुख्य कारण बताया.
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक है. आज जब बिल राज्यसभा में पेश हो रहा है, तो उसके सामने इसे पास कराने की चुनौती है. हालांकि, बिल के समर्थन में कई पार्टियां आई हैं जिससे बहुमत का आंकड़ा पार हो सकता है.