Home > राष्ट्रीय > वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर
वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर
BY Anonymous20 Dec 2019 9:42 AM GMT
![वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241LGR486bJDdNmPcBlprgaMBBe7yEbbXYC6842933.jpg)
X
Anonymous20 Dec 2019 9:42 AM GMT
विजय तिवारी की रिपोर्ट
वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर मौजूद अराजक तत्वों ने जॉइंट CP केसरीसिंह भाटी के गाड़ी और पुलिस की गाड़ियों के साथ पुलिस पर की पत्थरबाजी, अहमदाबाद के बाद दोपहर से वडोदरा के संवेदनशील इलाकों में तंगदिली से मची अफरातफरी, पुलिस ने अश्रुगैस के गोले छोड़कर असमाजिक तत्वों को भगाने के साथ पूरे इलाके में छापेमारी शुरू एच डिविजन के ACP भरत राठौड़ ज़ख्मी हुए , वडोदरा कमिश्नर श्री अनुपम गहलोत ने वडोदरा वासियों से शांति बनाएं रखने की अपील की
Next Story