Home > राष्ट्रीय > CVoter Survey में 62% लोगों ने किया CAA का समर्थन, 65% बोले पूरे देश में लागू हो NRC
CVoter Survey में 62% लोगों ने किया CAA का समर्थन, 65% बोले पूरे देश में लागू हो NRC
BY Anonymous21 Dec 2019 3:54 PM GMT
![CVoter Survey में 62% लोगों ने किया CAA का समर्थन, 65% बोले पूरे देश में लागू हो NRC CVoter Survey में 62% लोगों ने किया CAA का समर्थन, 65% बोले पूरे देश में लागू हो NRC](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241OkrKNSmWj1i4zSNbyWVYhxzrIaRcPeSf3875760.jpg)
X
Anonymous21 Dec 2019 3:54 PM GMT
देशभर के 55.9 फीसदी लोगों का मानना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) केवल अवैध प्रवासियों के खिलाफ है. वहीं 31.9 फीसदी लोगों को लगता है कि ये भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ है. यह बात आईएएनएस-सीवोटर के सर्वेक्षण में सामने आई है. वहीं देश के 62 प्रतिशत लोग नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का समर्थन करते हैं. वहीं असम के 68 प्रतिशत लोग इस कानून के खिलाफ हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर 47 प्रतिशत भारतीय नागरिकों को ऐसा लगता है कि इस कानून से भारतीय संविधान का उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही समान लोगों को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है.
Next Story