दीपिका की तारीफ पर भी पाक सेना की हुई किरकिरी, हटाना पड़ा ट्वीट
![दीपिका की तारीफ पर भी पाक सेना की हुई किरकिरी, हटाना पड़ा ट्वीट दीपिका की तारीफ पर भी पाक सेना की हुई किरकिरी, हटाना पड़ा ट्वीट](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241hGIuhRrpTgRAdasplcyx1Zg1VX7aXzSj4340220.jpg)
जेएनयू कैंपस में हुई मारपीट की घटना के बाद छात्रों के समर्थन में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर पाकिस्तान राजनीति करने से बाज नहीं आया। हालांकि पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दीपिका की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन उसमें भी उनकी किरकिरी हो गई। इस कारण उन्हें जल्द ही यह ट्वीट हटाना पड़ा।
दरअसल मेजर जनरल गफूर ने दीपिका के कैंपस में जाने को लेकर उनकी तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'शाबाश, युवा और सच के लिए खड़े होने के लिए। सम्मान हासिल करने के लिए आपको मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद को साबित करना पड़ता है। मानवता सबसे ऊपर है।
मगर पाक सेना प्रवक्ता ने दीपिका पादुकोण के नाम की स्पेलिंग ही गलत लिख दी। इससे पहले कि वह इस गलती को सुधार पाते, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया। पाकिस्तान की ही पत्रकार नायला इनायत ने भी उन पर तंज कसा। उन्होंने स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए कहा, 'शाबाश दीपिका, अब मुझे इस ट्वीट को डिलीट और समर्पण करने दो।'