वेल्लोर में बड़ा सड़क हादसा, 10 गाड़ियां आपस में टकराईं, कई लोग घायल
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया. यहां पर करीब 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. यह हादसा कोहरे के कारण हुआ. हादसा सुबह 7.30 बजे हुआ. यह हादसा नेशनल हाइवे पर हुआ. घायलों को वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 10 वाहनों में 3 लॉरियां भी शामिल हैं. इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. दरअसल सड़क पर घरने कोहरे की वजह से पहले एक गाड़ी टकराई जिसके बाद यह हादसा हुआ. सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर एक स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से एक टाटा कार से भिड़ गई.
ड्राइवर को धुंध की वजह से कुछ नजर नहीं आया और कार सीधे दूसरी कार के भीतर भिड़ गई. एक कार पर डीएमके का झंडा भी लगा था, वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. हादसा चेन्नई के वेल्लोर नेशनल हाईवे पर हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल वल्लाजपत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.