Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

अमित शाह के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने वापस लिया सांकेतिक प्रदर्शन

अमित शाह के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने वापस लिया सांकेतिक प्रदर्शन
X

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया है. दरअसल, डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में आईएमए ने आज रात 9 बजे सांकेतिक प्रदर्शन और कल काला दिवस मनाने का फैसला किया था. इस बीच अमित शाह ने डॉक्टरों से बातचीत की और सुरक्षा का भरोसा दिया.

अमित शाह ने कहा, 'हमारे डॉक्टरों की अपने कार्य स्थल पर सुरक्षा और प्रतिष्ठा से समझौता बर्दाश्त नहीं है. हर समय उनके लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. मैंने डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि मोदी सरकार उनकी हिफाजत के लिए प्रतिबद्ध है और उनसे प्रस्तावित विरोध पर पुनर्विचार करने की अपील की है.'

Next Story
Share it