Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

बिल गेट्स ने लिखा PM मोदी को लेटर, कोरोना पर भारत की जमकर तारीफ

बिल गेट्स ने लिखा PM मोदी को लेटर, कोरोना पर भारत की जमकर तारीफ
X

कोरोना को लेकर तमाम देशों की अलग-अलग तरह की रणनीति है, और वो अपने तरीके से इस महामारी को रोकने में जुटे हैं. भारत ने भी इस महामारी को देश में फैलने से रोकने को लेकर रणनीति बनाई है, इसी कड़ी में 24 अप्रैल को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.

कोरोना तैयारियों पर बिल गेट्स का खत

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना से निपटने के प्रयासों की तारीफ हो रही है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी तैयारियों की तारीफ की है.


उन्होंने खत में पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर सरकार के उठाए कदमों को सही बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं'.

लॉकडाउन का फैसला सराहनीय कदम

बिल गेट्स ने खत में लिखा है कि भारत में हॉटस्पॉट चिह्नित कर और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं वो तारीफ के लायक है. इसके अलावा इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जा रहा है, जो सराहनीय है.

उन्होंने लिखा है कि इस महामारी को लेकर भारत सरकार का रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी फोकस है. खासकर बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है.

बिल गेट्स ने खत में आरोग्य सेतु ऐप का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि आपकी सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर रही है. आरोग्य सेतु ऐप बनाना एक बेहतर आइडिया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करती है.'

Next Story
Share it