24 घंटे में करीब 3500 नए केस, देश में कोरोना के शिकार 50 हजार के पार
BY Anonymous7 May 2020 3:39 AM GMT
![24 घंटे में करीब 3500 नए केस, देश में कोरोना के शिकार 50 हजार के पार 24 घंटे में करीब 3500 नए केस, देश में कोरोना के शिकार 50 हजार के पार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241UCcLi7I9Ttlcvu224sPC5Cvi0mb20z1f2959214.jpg)
X
Anonymous7 May 2020 3:39 AM GMT
भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 52 हजार 952 है. इसमें से 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 हजार 267 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस 35 हजार 902 हैं.
पिछले 24 घंटो में देश में करीब 3500 नए मामले आए हैं और करीब 90 लोगों की मौत हुई है. पिछले चार दिनों में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार सबसे तेज है. 4 मई को देश में 41 हजार संक्रमित थे, जो अब यानी 7 मई की सुबह तक बढ़कर करीब 53 हजार हो चुके हैं. हर रोज औसतन 3500 नए मामले सामने आ रहे हैं.
Next Story