लाहौल स्पीति में चीनी हेलिकॉप्टरों की घुसपैठ, भारतीय सीमा में 12 KM तक आए
BY Anonymous17 May 2020 3:48 AM GMT
![लाहौल स्पीति में चीनी हेलिकॉप्टरों की घुसपैठ, भारतीय सीमा में 12 KM तक आए लाहौल स्पीति में चीनी हेलिकॉप्टरों की घुसपैठ, भारतीय सीमा में 12 KM तक आए](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241FnAVsk4JRWeLurLxOtn1cSsKyWiCNObJ7384251.jpg)
X
Anonymous17 May 2020 3:48 AM GMT
चीन ने हिमाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में चीन के साथ लगी सीमा पर तैना आईटीबीपी के अफसरों ने दावा किया है कि मई के पहले सप्ताह और अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चीन के हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में आ घुसे. ये हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा के अंदर 12 किलोमीटर तक आ गए थे. आईटीबीपी द्वारा तुरंत विरोध दर्ज कराने के बाद ये हेलिकॉप्टर तिब्बत की ओर चले गए.
Next Story