90 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, कुल 2872 की मौत
BY Anonymous17 May 2020 3:49 AM GMT
X
Anonymous17 May 2020 3:49 AM GMT
देश में कोरोना वायरस के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है। देश में अब तक कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार(17 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 53,946 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 34,109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से 2872 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।
Next Story