आप MLA का धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल
BY Ashwani Mishra10 Nov 2017 2:09 PM GMT
X
Ashwani Mishra10 Nov 2017 2:09 PM GMT
'आप' के जौहरी के हीरे'
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विवादित विधायक अमानतुल्लाह ख़ान का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वो एक व्यक्ति को गाली देते हुए धमकी दे रहे हैं। इस ऑडियो में अमानतुल्लाह ख़ान एक ऐसे व्यक्ति के पक्ष में बोल रहे हैं जिसने दूसरी तरफ वाले व्यक्ति से उधार लिया हुआ है। अमानतुल्लाह ख़ान इस ऑडियो में गाली देते और धमकाते हुए साफ सुने जा सकते हैं। वो कह रहे हैं कि 'तुम्हें पता है विधायक कौन होता है.. मैं तुम्हारे पानी का प्लांट सील करवा दूंगा'
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह ख़ान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से करीबी रहे हैं और इसी कारणवश संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के लिए अपशब्द इस्तेमाल करने के बावजूद पार्टी में बने हुए हैं। पूर्व में अमानतुल्लाह पर साम्प्रदायिक पोस्टर चिपकाने, छेड़-छाड़ जैसे आरोप लगते रहे हैं जिनमें से कई मामलों में अमानतुल्लाह पर कार्रवाई विचाराधीन है। पिछले दिनों एक चैनल के साथ बात करते हुए अमानतुल्लाह ने यह बयान भी दिया था कि मैं मुसलमान हूँ इसलिए पीएसी में हूँ। गौरतलब है कि पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल हर मुद्दे पर अमानतुल्लाह के साथ खड़े नजर आते हैं। क्या इस मुद्दे पर भी केजरीवाल अमानतुल्लाह को अपना मौन समर्थन देंगे?
सियासी जानकारों का मानना है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की तरह ही कुमार विश्वास को रास्ते से हटाने के लिए केजरीवाल अमानतुल्लाह का इस्तेमाल मोहरे के रूप में कर रहे हैं।
राजनीतिक दम्भ के खिलाफ जनता की आवाज़ बनी पार्टी आज खुद दम्भ की भाषा बोल रही है। प्रशांत भूषण जैसे वकील को पार्टी से बाहर निकालने वाले अरविंद केजरीवाल आज उन्हीं पी चिदंबरम को अपना वकील बना रहे हैं जिनके खिलाफ लंबे लंबे भाषण दिया करते थे। और अब पार्टी के प्रखर वक्ता कुमार विश्वास को हटाने के लिए केजरीवाल ऐसे लोगों का सहारा ले रहे हैं जो खुलेआम गाली-गलौज और धमकियाँ देने में नहीं हिचकते। इससे यही निष्कर्ष निकलता है कि आंदोलन की मर्यादा राजनीति में आ कर बेशर्म हो जाती है।
Next Story