Janta Ki Awaz
व्यंग ही व्यंग

जन्नत में हुई हूरों की संख्या कम, आदम की तोड़ी गईं पसलियाँ

जन्नत में हुई हूरों की संख्या कम, आदम की तोड़ी गईं पसलियाँ
X
उसने, जो बड़ा ही नेकदिल है, रहमदिल है, देवताओं का देवता, और भगवानों में श्रेष्ठ है, आदम को बुलावा भेजा। आदम इडन गार्डन में क्रिकेट खेल रहे थे। आदम ज्योहिं स्वर्ग में घुसे, जहाँ दूध की नदियाँ बह रही थी, और शहद में नहाती हुई चीयर लीडर्स थीं, देवाधिदेव ने जो सबसे रहमदिल है, उनको पीठ के बल पटक दिया और छाती पर चढ़ कर बैठ गए।

फिर उन्होंने आदम की टीशर्ट फाड़ दी। आदम चौंक गया, "अरे! ये... ये क्या कर रहे हैं?"

"अबे टेंशन ना लो," कहते हुए आदम की दूसरी और तीसरी पसलियाँ तोड़कर निकाल ली गईं। आदम के ख़ून नहीं निकला क्योंकि आदम के ख़ून नहीं निकलता। उसके पास, जो बड़ा ही नेक और रहमदिल है, आदम की पसलियाँ थीं, और पास आदम छाती पकड़ कर कराह रहा था। तब उसने माइक लिया और फ़रमाया।

उसकी आवाज़ धरती तक एफ एम के माध्यम से क्रिस्टल क्लियर साउंड में जा रही थी। उसने सुनाया:

सुन लो ऐ दहशतगर्द साथियो! जबकि तुम अपने नेक कृत्यों से, कभी बम से, कभी तलवारों तो कभी सेकुलर ट्रकों, कारों का सहारा लेकर बहत्तर कँवारी हूरों की चाह में दुनिया को दहलाते रहोगे, तब 2018 के आसपास एक दिन ऐसा आएगा जब जन्नत में वर्जिन हूरों की सप्लाय खत्म हो जाएगी।

तब ऐ आतंकियों! तुम्हें सही रास्ता दिखाने और डिमांड-सप्लाय के माने समझाने, आकाश से उतरकर एक हूर आएगी, जिसका तुम बलात्कार मत कर देना क्योंकि उसके पास मेरे द्वारा भेजा गया एक इकॉनॉमिक्स का रिसर्च पेपर है।

मेरी राह में अपने को बम से बाँधकर उड़ाने वाले, मेरे प्यारे आतंकी साथियो, वो तुम्हें तुम्हारे ही पुराने साथियों और वर्जिन हूरों के बीच किए जा रहे 'आनंद' वाले पॉर्न की दो हार्ड डिस्क देगी ताकि तुम्हें मालूम हो कि यहाँ हम सच में ऐसी सुविधा दे रहे हैं। फिर वो मेरा, स्वयं मेरा जो कि नेक और रहमदिली में अव्वल है, फ़रमान सुनाएगी कि हमले थोड़े कम करो नहीं तो 'डिमांड-सप्लाय' का लोचा हो जाएगा।

लेकिन तुम घबराना मत क्योंकि मैंने, तुम्हारे फ़ायदे के लिए सदियों से बोर हो रहे आदम को बुलाकर उसकी छाती की दूसरी और तीसरी पसलियाँ निकालकर दो नई हव्वा तैयार कर दी है ताकि इससे वर्जिन हूरों की सप्लाय में कमी नहीं आए।"

ऐसा कहकर नेकदिल, रहमदिली का सबसे बड़ा सबूत, देवताओं में सबसे अव्वल, देवदूतों और फ़रिश्तों से चाय बनवाने वाला, चाय के साथ पकौड़े खाने बैठ गया।


अजीत भारती
Next Story
Share it