भारत की बेटी का जाना रो रहा ज़माना..
BY Anonymous7 Aug 2019 11:19 AM GMT

X
Anonymous7 Aug 2019 11:19 AM GMT
भारत की बेटी ।
सुषमा का जाना ।।
ग़मज़दा है भारत ।
रो रहा ज़माना ।।
प्रखर वक्ता-विदुषी ।
गया कोहिनूर ।।
सदमे में क़रीबी ।
इतनी जल्दी दूर ?
अलविदा कह गयी ।
शख़्सियत अनमोल ।।
गूँज रहे कान ।
भाषण और बोल ।।
संकट मोचक हस्ती ।
लोहा माना यूएन ।।
श्रद्धांजली हमारी ।
करते हम नमन् ।।
व्यंग्यात्मक लेखक :कृष्णेन्द्र राय, मुंबई / ग़ाज़ीपुर
Next Story